*Daily Deeni Islamic Messages:*
*वह उज़्र जिस की वजह से रोज़ा तोड़ देना जाइज़*
🔴आज का सवाल नम्बर.१०३८🔴
वह कोण कोण से उज़्र-मजबूरी है के जिस की वजह से रोज़ा तोड़ देना जाइज़ है?
🔵जवाब🔵
१. अचानक ऐसा बीमार हो जाये के अगर रोज़ा न तोड़ेगा तो तो जान खतरे में हो जाएगी या बीमारी बढ़ जाएगी
२. खाना पकने की वजह से बे हद प्यास लगी और इतनी बेताब हो गई के अब जान का खौफ है.
३. हामिला औरत को कोई ऐसी बात पेश आयी के जिस से अपनी जान या बच्चे की जान का दर है
तो इन तमाम सूरतों में रोज़ा तोर डालना बेहतर है. लेकिन जानबूझकर किसी ने ऐसा काम किया जिस से रोज़ा तोड़ने जैसी हालत हो जाये तो तो खुद गुनेहगार होगा.
📘मसाइल रोज़ा साफा १७७ बहवला
📕बहिश्ती ज़ेवर ३/१७
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
No comments:
Post a Comment